समस्तीपुर : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के नाजिरगंज स्टेशन के समीप 40-सी रेलवे गुमटी के पास सहरसा से नई दिल्ली जा रही वैशाली सुपर फास्ट एक्प्रेस ट्रेन से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई। मृतक की पहचान सहरसा जिले के बथनाही गांव के वार्ड संख्या-10 बनमा ईंटहरी के भवेश कुमार और सारण जिला के पुरुषोत्तमपुर गांव के प्रिंस कुमार शर्मा के रूप में हुई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। हादसे की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
घटना के संबंध में मृतक भवेश के साथ सफर कर रहे सुभाष कुमार यादव और राजन कुमार का बताना है कि अपने गांव के 10 लोगों के साथ मजदूरी करने दिल्ली जा रहे थे। जिनमें छह लोग ट्रेन के दूसरे डिब्बे में सफर कर रहे थे। जबकि मृतक अपने चार साथियों के साथ एक ही डिब्बे में बैठा था। हादसे से कुछ समय पहले मृतक भवेश गेट के पास गया था। इसी बीच किसी के ट्रेन से गिरने का शोर हुआ। जिसके बाद चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया।
नीचे उतरने के बाद देखा भवेश और एक अन्य युवक खून से लथपथ पड़ा दम तोड़ चुका था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जांच में जुट गई है। पुलिस का बताना है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है कि यह महज एक हादसा है या फिर किसी ने दोनों को धक्का देकर फेंक दिया है।
लोग कर रहे तरह-तरह की चर्चा :
वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर दो युवकों की मौत पर स्थानीय लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं। कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि घटना दोनों के बीच हुई धक्का-मुक्की के कारण हुई होगी। वहीं, कतिपय लोग किसी से झगड़े होने पर ट्रेन से दोनों को फेंक देने के कारण घटना होना बता रहे थे।बहरहाल यह तो जांच का विषय है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…