नए DRM विनय श्रीवास्तव ने समस्तीपुर मंडल कार्यालय में दिया योगदान, निवर्तमान DRM आलोक अग्रवाल ने सौंपा कार्यभार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेल मंडल में बुधवार को नए डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने मंडल कार्यालय में योगदान कर लिया। योगदान करने के साथ ही उन्होंने निवर्तमान डीआरएम आलोक अग्रवाल से रेल मंडल का कार्यभार लिया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। साथ ही कार्यभार आदान-प्रदान पत्र पर हस्ताक्षर किया।
इसके बाद इसकी प्रतिलिपि रेलवे बोर्ड एवं हाजीपुर जोन में वरीय अधिकारियों को भेजी गयी। इस दौरान रेल मंडल के विभिन्न शाखा अधिकारी भी उपस्थित थे। आदान-प्रदान के दौरान दोनों अधिकारियों ने मंडल की विभिन्न विशेषताओं एवं कार्य योजनाओं पर भी चर्चा की। मौके पर एडीआरएम वन जेके सिंह, एडीआरएम टू मनीष कुमार, सीनियर डीपीओ राजीव रंजन सहित रेल मंडल के सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि समस्तीपुर रेल मंडल के निवर्तमान डीआरएम आलोक अग्रवाल ने 11 अगस्त 2021 में समस्तीपुर डीआरएम के पद पर योगदान किया था। 2 साल के कार्यकाल होने के बाद पिछले दिनों रेलवे के द्वारा 35 रेल मंडल में डीआरएम का तबादला किया गया। इसी कड़ी में समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल का भी तबादला किया गया। हालांकि इनकी पोस्टिंग फिलहाल नई जगह पर नहीं की गई है। जिसके कारण इनका नाम वेटिंग फॉर पोस्टिंग की लिस्ट में रखा गया है।