सदर SDO ने लदौरा पंचायत में विकास योजनाओं की जांच की, निरीक्षण के दौरान नल-जल योजना में मिली गड़बड़ी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बुधवार को लदौरा पंचायत में विकास योजनाओं की जांच की। इस दौरान उन्होंने वार्ड 12 में नल जल योजना में गड़बड़ी पकड़ी। नल जल का पाइप क्षतिग्रस्त देख उन्होने नाराजगी जतायी। वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र में बिजली नहीं रहने पर क्षोभ व्यक्त किया जबकि पैक्स का रजिस्टर अपडेट नहीं रहने पर फटकार लगायी।
समस्तीपुर सदर SDO ने लदौरा पंचायत में विकास योजनाओं की जांच की, निरीक्षण के दौरान नल-जल योजना में मिली गड़बड़ी#Samastipur @DM_Samastipur pic.twitter.com/VtQbcUg7gO
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 6, 2023