समस्तीपुर में शिक्षिका का बच्चों से पैर दबाते वीडियो हुआ वायरल, शिक्षिका की तबीयत बिगड़ने के बाद सेवा में लगे थे बच्चे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के एक सरकारी विद्यालय में एक शिक्षिका के द्वारा बच्चों से पैर दबाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की पड़ताल जब Samastipur Town मीडिया की टीम ने की तो उसकी कुछ अलग ही सच्चाई सामने आई। यह वीडियो सरायरंजन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरई टोल बथुआ बुजुर्ग की है।
इस वीडियो के संबंध में विद्यालय के बच्चे और अन्य कर्मियों के द्वारा बताया गया कि स्कूल की एक शिक्षिका सुनीला कुमारी की तबियत अचानक बिगड़ गई। शिक्षिका क्लास से निकलते ही चक्कर खाकर अचेत हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में स्कूल में उनके सहयोगी शिक्षक और बच्चों की मदद से एक कमरे में लिटाकर उसकी सेवा की जा रही थी। इसी बीच किसी ने छुपकर इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस वीडियो की पड़ताल के बाद जो बातें सामने आई है उसमें मानवीय आधार पर इसे गलत नही ठहराया जा सकता है।
वीडियो…