समस्तीपुर जिले के एक दर्जन से अधिक शिवमंदिरों में नंदी महराज को दूध-जल पिलाने की लगी होड़, सोशल मीडिया पर भी लोग लगा रहे वीडियो…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में स्थित दर्जन भर से अधिक शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। वजह नंदी भगवान को अर्पित जल और दूध वह पी गए है। यह वाक्य जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रही है। नंदी महराज के दूध-जल पीने की खबर धीरे-धीरे कानों-कान आसपास के मोहल्ले में फैल गई। लोग घर से पानी लेकर नंदी को पिलाने के लिए पहुंचने लगे।
समस्तीपुर शहर के दुधपुरा, हरपुर ऐलौथ पटोरी, मोहिउद्दीननगर, हरपुर रेवाड़ी, विभूतिपुर, दलसिंहसराय, रोसड़ा, हसनपुर, बिथान, वारिसनगर, सरायरंजन सहित कई जगहों पर शिव मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे है। नंदी भगवान की प्रतिमा के सामने श्रद्धालु जल और दूध चम्मच में रख रहे हैं, जो कुछ देर में ही गायब हो रहा। श्रद्धालुओं की आस्था है कि नंदी भगवान जल-दूध पी रहे है।
चम्मच में दूध-जल नंदी की मूर्ति के आगे रखा तो दूध धीरे-धीरे गायब हो गया। अब इसे कोरी अफवाह कहे या आस्था या फिर अंधविश्वास। फिलहाल मंदिरों में एक अद्भुत चमत्कार देखने को मिल रहा है। विज्ञान इसे अंधविश्वास मानता है तो आस्था इसे चमत्कार कहता है। बहरहाल शिव मंदिरों में नंदी महराज को चम्मच से जल-दूध पिलाने के लिये महिलाओं का तांता लग गया।
चम्मच से जल-दूध पिलाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। इस मामले को लेकर जब Samastipur Town मीडिया की टीम ने रसायन विभाग के प्रोफेसर से बात की तो उनका कहना है कि पत्थर के अंदर वेक्युम पोर्च या निर्वार्द छिद्र उत्पन्न हो जाए है और गर्मी के दौरान पानी का पृष्ठ तनाव भी कम होता है ऐसी स्थिति में ऐसी घटना होना संभव है।
वीडियो…