ताजपुर में सोना सफाई के नाम पर सोना चुराने वाले युवक को लोगों ने बांधकर पीटा, पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवा गांव में सोना सफाई के नाम पर सोने की चोरी करने वाले एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसका हाथ बांधकर पिटाई की। बाद में घटना की सूचना पर पहुंची ताजपुर पुलिस ने उसे लोगों के चंगुल से मुक्त कराकर ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक बेगूसराय क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि मोरवा दक्षिणी पंचायत में सुबह से एक युवक सोने की सफाई को लेकर घूम रहा था। इसी दौरान लोगों ने शक जाहिर किया कि युवक सोने की सफाई के नाम पर सोना झाड़ लेता है। जिसके बाद उक्त युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसका हाथ बांध डाला । इस दौरान उसकी जमकर पिटाई भी की गई।
बाद में जब मामले की जानकारी ताजपुर पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची ताजपुर पुलिस ने युवक को मुक्त कराया। बाद में उसे उपचार के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उक्त युवक ने किन-किन लोगों का सोना सफाई के नाम पर उड़ाया है यह भी खुलासा नहीं हो पाया है। थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।