सातनपुर में एसवेस्टस तोड़कर हार्डवेयर की दुकान से 6 लाख रुपये के सामानों चोरी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातनपुर चौक के सरायरंजन रोड स्थित एक हार्डवेयर की दुकान से चोरों ने लाखों रुपए के सामानों की चोरी कर ली। घटना रविवार रात्रि की बताई गई है। इस संबंध में दुकानदार चांदचौर करिहारा पंचायत के चकनिजाम निवासी रामाशीष राय उर्फ हरिओम का पुत्र अंकित कुमार ने घटना की शिकायत थाना में आवेदन देकर किया है।
दुकानदार के अनुसार बताया गया है कि वह प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह दुकान खोलने आये। जैसे ही दुकान खोलकर अंदर गये तो देखा कि दुकान में सामान बिखरा हुआ है और उपर का एसवेस्टस टूटा हुआ था। जब दुकान केे सामानों अवलोकन किया तो कई मोटर दुकान से गायब था। जिसमें पांच थ्री एचपी का एवं चार वन एचपी का समरसिबल मोटर के अलावा पीस कई नल और हाफ एचपी का मोटर गायब मिले। दुकानदार ने चोरी हुई संपत्ति का आकलन छह लाख किया है। सूचना मिलते ही उजियारपुर थाना से एएसआई राधामोहन पासवान ने घटनास्थल जाकर छानबीन की।