खबर का असर: आज सावन शुरू हो जाने के बाद विद्यापतिधाम में श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने की बैठक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- भक्त व भगवान की मिलन स्थली विद्यापतिधाम स्थित बालेश्वर स्थान में लगने वाले श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सावन शुरू हो जाने के बाद पंचायत समिति भवन के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एसडीओ प्रियंका कुमारी व एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडे ने की। इससे पहले सोमवार को समस्तीपुर टाउन मीडिया के द्वारा श्रावणी मेला संबंधित बैठक अब तक ना किए जाने को लेकर खबर चलाई गई थी, जिसके बाद आज मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया।
विद्यापतिधाम में मेले की प्रशासनिक तैयारियां अधुरी, अब तक अधिकारियों ने मेले का नहीं लिया जायजा। कल से ही शुरू है सावन…#Samastipur #VidyapatiNagar @DM_Samastipur
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 3, 2023
बैठक में शामिल अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े लोगों ने श्रावणी मेला के दरम्यान साफ सफाई, समुचित प्रकाश, टैंक से पेयजल आपूर्ति, सीसीटीवी कैमरा लगाने,चलंत शौचालय, ब्लीचिंग पाउडर,
मेडिकल टीम, दवा, लाउडस्पीकर, सुरक्षा आदि की व्यवस्था को लेकर विमर्श कर इसे जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही।
एसडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि इस मंदिर को बिहार राज्य न्यास परिषद से संबद्ध किया गया है। यहां की व्यस्था को सुदृढ़ बनाएं रखने की जिम्मेवारी आप तमाम लोगों की हैं ताकि इस ऐतिहासिक महत्व वाले स्थान का विकास तेजी से हो सके।
डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने कहा कि यहां की महत्ता को मद्देजर श्रावणी मेला के दरम्यान दूर दराज से श्रद्धालु भक्त पहुंचते रहे है और इस बार 59 दिनों का श्रावण मास होने के कारण सभी रविवार और सोमवार को भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस बल खासकर दंडाधिकारी सहित महिला पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
मौके पर प्रभारी बीडीओ वागीशा प्रियदर्शनी, पुलिस निरीक्षक कुमार ब्रजेश, प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू सिंह, संजीत कुमार सहनी, रामप्रवेश राय,
एएसआई प्रमोद कुमार रंजन समेत अन्य उपस्थित थे।