ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन कारखाना स्टोर्स शाखा की बैठक में लिये गये कई फैसले
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन कारखाना स्टोर्स शाखा के पूर्व अध्यक्ष बर्जमोहन यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व कार्यवाहक शाखा सचिव अरविंद कुमार ने कहा की जो ADHOC बॉडी शाखा का गठन 14 मार्च 2023 को किया गया था निमानुसार इस ADHOC बॉडी शाखा का समय 6 महीने में खत्म होने से पूर्व ही त्रिवार्षिक चुनाव कराकर लोकतांत्रिक तरीके से शाखा का नियमित रुप से गठन करने हेतु महामंत्री ईसीआरकेयू पूर्व मध्य रेल हाजीपुर को पत्र के माध्यम से सूचित तथा अनुरोध किया जाए।
वहीं आगामी 10 अगस्त को नई दिल्ली में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने हेतु जो रैली होने को है उसके उपर भी चर्चा हुई। इस दौरान अध्यक्ष ने रैली को सफल बनाने हेतु युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की अपील की।
बैठक में पूर्व कार्यवाहक शाखा सचिव अरविंद कुमार, अध्यक्ष बर्जमोहन यादव, विपिन कुमार, लक्ष्मण कुमार, संतोष कुमार निराला, सुनील कुमार, सुरेश राय, बिनोद पासवान, रोहीत मंडल, हरिनंदन कुमार, जुकेश कुमार, रंजीत कुमार, गौरव कुमार, रामनरेश राय, चंद्रशेखर राय, सत्यजीत कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।