समस्तीपुर :- ‘सन ऑफ मल्लाह ‘ के नाम से चर्चित विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी बुधवार को अपने निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में समस्तीपुर जिला पहुंचे। बुधवार को संकल्प यात्रा की शुरुआत उन्होंने सैदपुर से की। इसके बाद उनका काफिला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचा जहां उन्होंने सभा की। सभा के दौरान मुकेश सहनी को सुनने भारी संख्या में लोग पहुंचे थे।
यात्रा में लोगों के मिल रहे समर्थन से उत्साहित मुकेश सहनी ने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि अधिकार लेने के लिए संघर्ष करेंगे, लड़ेंगे, गिरेंगे फिर खड़े होंगे फिर लड़ेंगे, लेकिन निषादों के लिए आरक्षण लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे बिहार में राजनीति करने के लिए नहीं बल्कि समाज में बदलाव के लिए आए हैं।
उन्होंने कहा कि जिसने भी संघर्ष किया, जिसने भी अधिकार को लेकर लड़ाई लड़ी उसे अधिकार मिल गया। उन्होंने कहा कि आज बच्चो को पढ़ाकर आगे बढ़ाना और अधिकार के लिए संघर्ष करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज हमारी ताकत है कि संकल्प यात्रा से दिल्ली की कुर्सी हिलने लगी। उन्होंने इसका सारा श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि अब यह तय करना है कि जो हमारी सुनेगा उसकी हम सुनेंगे और जो हमारी नहीं सुनेगा, उसकी हम नही सुनेंगे।
इस दौरान मुकेश सहनी ने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सभी के हाथों में गंगा जल लेकर पूर्वजों और अपने कुल देवता को साक्षी मानकर संकल्प कराया । सैदपुर से यह यात्रा आगे बढ़ते हुए कुशियारी चौक, मथुरापुर मोहनपुर घाट, लदौरा चौक, कल्याणपुर, गोपालपुर चौक, हंसा पटेरा चौक होते हुए रहुआ के हाई स्कूल मैदान पहुंचा। इन सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ में गंगाजल लेकर अपनी पार्टी के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया। इस दौरान महागठबंधन सरकार की जमकर आलोचना की। कहा कि जिस दिन से महागठबंधन की सरकार बनी है हत्या, लूट, बलात्कार की घटना शुरू हो गयी है। उन्होंने केन्द्र सरकार को भी कोसा।
बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने राज्य के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर सर्किट हाउस में बिहार विधानसभा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- नगर थाना में पदस्थापित विनोद कुमार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले दलसिंहसराय अनुमंडल के बसढ़िया…