मुसरीघरारी में चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाया चोर, हाथ बांध कर ग्रामीणों ने की पिटाई, चोर के अन्य साथी भागने में रहे सफल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव में मंगलवार की रात चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे चोरों में से एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया। जिसकी हाथ बांध कर पिटाई की गई। हालांकि तीन अन्य चोर भागने में सफल रहे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया कि गया है कि बीती रात कुछ चोर पहले गांव के हरेराम झा के मकान घुस कर उनका होम थियेटर व मोबाइल की चोरी कर ली। जिसके बाद चोरों ने मदन कुमार झा के घर से मोबाइल की चोरी की। दो घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद चोर अवधेश कुमार झा के घर में रौशनदान से घुस गया। कोई वैसा समान नहीं मिलने पर बाहर निकल गया।
कुछ दे बाद ही चोर पुन: अवधेश झा के मकान में घुसा तो लोगों की नींद खुल गई। लोगो ने चोरों में से एक को पकड़ लिया। जिसका हाथ पीछे की ओर बांध कर पिटाई भी की गई। सूचना पर मुसरीघरारी की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर चोर को कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि इस दौरान तीन चोर चोरी का सामान आदि लेकर फरार हो गया।
बाइट :
मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर हवाले किए गए चोर से पूछताछ की जा रही है। फरार हुए चोर के अन्य साथी की पहचान कर ली गई है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।