दरोगा नंदकिशोर यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को जहानाबाद में उसके मौसा के घर से किया गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मोहनपुर ओपी के तत्कालीन प्रभारी नंदकिशोर यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त युवक को जहानाबाद में उसके मौसा के घर से गिरफ्तार किया गया है। यह कारवाई एसआईटी और पटोरी थाने के पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। दरोगा नंदकिशोर यादव हत्याकांड में उसकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मेडिकल जांच के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल लेकर पहुंची थी।
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी प्रभारी दरोगा नंदकिशोर यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को जहानाबाद में उसके मौसा के घर से किया गिरफ्तार#Samastipur #Mohanpur #Jahanabad pic.twitter.com/BsyaWxOksa
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 25, 2023
गिरफ्तारी आरोपी की पहचान नालंदा जिला के चिकसौरा थाना अंतर्गत भवानी बिगहा गांव निवासी लालू प्रसाद यादव के 22 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में की गई है। बताया गया है कि जिस ट्रक को नंदकिशोर यादव जब्त कर मोहनपुर ओपी ले जा रहे थे उसी ट्रक को विपिन चला रहा था। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद विपिन अपने साथियों के साथ ट्रक लेकर फरार हो गया था।
इससे पहले पुलिस 4 अन्य बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार बदमाशों में बिगहा के विकास कुमार, गराई बिगहा के मो. रईस, भवानी बिगहा के धनंजय यादव और खुशबूपुर थाना निवासी रवि कुमार शामिल हैं।
15 अगस्त को पशु तस्करों ने SHO को मारी थी गोली
बीते 15 अगस्त के तड़के करीब 2.50 बजे उजियारपुर थाने के शहबाजपुर गांव के पास पशु तस्करों ने छापेमारी के दौरान मोहनपुर एसएचओ नंद किशोर यादव को गोली मार दी थी। बाद में उपचार के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।