समस्तीपुर :- मोहनपुर ओपी के तत्कालीन प्रभारी नंदकिशोर यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त युवक को जहानाबाद में उसके मौसा के घर से गिरफ्तार किया गया है। यह कारवाई एसआईटी और पटोरी थाने के पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। दरोगा नंदकिशोर यादव हत्याकांड में उसकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मेडिकल जांच के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल लेकर पहुंची थी।
गिरफ्तारी आरोपी की पहचान नालंदा जिला के चिकसौरा थाना अंतर्गत भवानी बिगहा गांव निवासी लालू प्रसाद यादव के 22 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में की गई है। बताया गया है कि जिस ट्रक को नंदकिशोर यादव जब्त कर मोहनपुर ओपी ले जा रहे थे उसी ट्रक को विपिन चला रहा था। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद विपिन अपने साथियों के साथ ट्रक लेकर फरार हो गया था।
इससे पहले पुलिस 4 अन्य बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार बदमाशों में बिगहा के विकास कुमार, गराई बिगहा के मो. रईस, भवानी बिगहा के धनंजय यादव और खुशबूपुर थाना निवासी रवि कुमार शामिल हैं।
बीते 15 अगस्त के तड़के करीब 2.50 बजे उजियारपुर थाने के शहबाजपुर गांव के पास पशु तस्करों ने छापेमारी के दौरान मोहनपुर एसएचओ नंद किशोर यादव को गोली मार दी थी। बाद में उपचार के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…