दलसिंहसराय में रुपयों के लेन-देन के विवाद में युवक को खेत में दौड़ा-दौड़ा कर चलाई कई राउंड गोली, बाल-बाल बची जान
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय शहर के आईबी रोड ढेपुरा स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास क्वार्टर में बैठे लटखेना दुकानदार पर बाइक सवार ने कई राउंड फायरिंग किया है। इतना ही नहीं, गोली चलता देख भाग रहे दुकानदार को बदमाशों ने कुछ दूरी तक खेत में खदेड़ कर भी गोली चलाया। हालांकि दुकानदार बाल-बाल बच गया। दुकानदार की पहचान ढेपुरा वार्ड संख्या-28 निवासी अमित चौधरी के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है।
इधर घटना की सूचना पर पहुंची दलसिंहसराय पुलिस ने मौके से एक खोखा, एक गमछा और एक जोड़ा सफेद चप्पल बरामद किया है। पुलिस पीड़ित दुकानदार मनीष कुमार को थाने लाकर पूछताछ करने में जुटी है। दुकानदार के स्वजनों ने बताया की रुपए बकाया को लेकर मनीष पर फायरिंग की गई है। घटना को लेकर अपर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया की घटना स्थल से एक खोखा बरामद हुई है। सीसीटीटीवी को देखा जा रहा है। जल्द फायरिंग करने वाले सभी बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।