तस्वीर : फाइल
समस्तीपुर/पटोरी :- रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पटोरी अनुमंडल क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के काफी करीब पहुंच गया है। इसको लेकर बताया जाता है कि पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है, जबकि गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 1.45 मीटर नीचे है।
इसे देखते हुए बता दें कि जैसे ही गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार करेगा, मोहनपुर प्रखंड के 4 गांवों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। साथ ही खतरे के निशान को पार करने के बाद जहेंगरा गांव, सरसावा गांव, नौघरिया गांव, हरदासपुर गांव में पानी घुसने लगेगा। हालांकि, जैसे ही गंगा का जलस्तर बढ़ता है, इन इलाकों के लोगों को बाढ़ का डर सताने लगता है और यहां लोग डर-डरकर जीने लगते हैं। साथ ही बाढ़ के डर से अपना दूसरा ठिकाना ढूंढने लगते हैं।
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के सरारी स्थित कैंप पर तैनात गेज रीडर शंभू ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर सोमवार सुबह 6 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 43.95 मीटर था। वहीं मंगलवार सुबह 6 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर 44.05 मीटर हो चुका है। पिछले 24 घंटे के अंदर गंगा के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। बता दें कि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का कारण यह है कि रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जलस्तर बढ़ा है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…