समस्तीपुर/वारिसनगर :- जनसुराज पदयात्रा के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों समस्तीपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होने 8 गांवों में करीब 12 किमी की पदयात्रा की। इस दौरान नीतीश सरकार पर हमला बोला। वारिसनगर में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार और समस्तीपुर में ग्रामीण सड़कों की स्थिति करीब करीब वही है, जो पिछले 15-20 साल पहले हुआ करती थी। पदयात्रा में वारिसनगर की सड़कों की स्थिति से वो अवगत हुए।
शनिवार को बीटी हाई स्कूल किंसनपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि सड़क और बिजली में सुधार दिखा है। चाहे केंद्र सरकार की सड़क हो या राज्य सरकार की, राष्ट्रीय मार्ग और राजकीय मार्ग में सुधार दिखा है। लेकिन जहां तक पंचायती राज की सड़क है, ग्रामीण कार्य की सड़क है, प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री संपर्क योजना की सड़क है, ग्रामीण सड़कों की स्थिति करीब-करीब वही है, जो पिछले 15-20 साल पहले हुआ करती थी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग बताते हैं कि 10 वर्षों से सड़क की यह दुर्दशा में है। जो लोग बिहार में बेहतर सड़क की बात करते हैं, उनको इसका फर्क समझना चाहिए।
नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे ठीक हो गया। लेकिन, प्रखंड व पंचायतों की सड़क पहले से भी बदतर या उसी हालात में है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार में बिजली हर गांव, हर घर में पहुंच गई है। बिजली को लेकर जो समस्या है वह बढ़े हुए या गलत बिल की है। कटिहार के बरसोई में जो घटना हुई है, वह इसी का उदाहरण है। हर गांव में जब हम जा रहे हैं, तो लोग बताते हैं कि बिजली बिल बहुत ज्यादा आता है। दो हजार, चार हजार, दस हजार, 75 हजार, डेढ़ लाख रुपए तक बिजली बिल लोगों ने दिखाया है। एक बार गलत बिजली बिल आ गया, तो आपके पास कोई उपाय नहीं है। डीसीएलआर के ऑफिस का चक्कर लगाते रहिए या लोक अदालत में घूमते रहिए कोई उपाय नहीं होगा।
इससे पहले नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर पीके ने तेजस्वी यादव को घेरा था। और कहा था कि पहली कैबिनेट की बैठक में एक सिग्नेचर से 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का दावा करने वाले शख्स की अपनी कोई योग्यता नहीं है, न ही पहचान है। तेजस्वी यादव से पूछना चाहिए कि आपके माता-पिता और आपकी पार्टी की सरकार बिहार में15 साल तक थी। उस दौरान कितने लोगों को आपने नौकरी दी।
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…
केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- भारत की जनवादी नौजवान सभा अंचल…
दिल्ली में सोमवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई।…