समस्तीपुर :- बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में जिला एड्स नियंत्रण इकाई समस्तीपुर द्वारा मंडल कारा में जारी स्वास्थ्य जांच शिविर बुधवार को भी जारी रहा। अब तक मंडल कारा के चार सौ बंदियों की जांच की जा चुकी है। इस कड़ी में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार सिन्हा एवं मंडलकारा अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा ने निरीक्षण किया।
इस दौरान मंडल कारा में चल रहे स्वास्थ्य जांच शिविर का जायजा लिया और जांच के दौरान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। स्वास्थ्य जांच के दौरान बंदियों का एचआईवी, टीबी, हेपेटाईिटस बी व सी एवं सिफलिस की जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी पर्यवेक्षक सतविंदर कौर को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व से जितने भी एचआईवी संक्रमित बन्दी है, उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही शताब्दी योजना एवं परवरिश योजना से जोड़ा जाए।
जिसमें संक्रमित क्लाइंट को 1500 रुपये प्रतिमाह एवं 0 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों को 1000 रुपये प्रतिमाह बैंक खाता में दिया जाएगा। साथ ही एक दिन में कम से कम सौ बंदियों की जांच करने का निर्देश दिया। मौके पर मंडल कारा अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. अमरनाथ कुमार, लैब टेक्नीशियन बरुण कुमार, संजीत पासवान, विकास कुमार, रंजीत कुमार, ड्रेसर अभिमन्यू कुमार आदि मौजूद थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…