समस्तीपुर में कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने पर बांटी मिठाई
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- सुप्रीम कोर्ट द्वारा मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के फैसले की सूचना मिलते ही कांग्रेसियाें में खुशी की लहर दौड़ गई। जिला कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाईयां दी एवं मिठाइयां बांटी। इस दौरान जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो. अबू तमीम ने पहला वाक्य जिसका प्रयोग किया वह था “सत्यमेव जयते” रहा।
उन्होंने ने कहा की आज सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने यह सिद्ध कर दिया है की जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है, सत्य परेशान हो सकता है परंतु पराजित नहीं होगा। आगे उन्होंने ने कार्यकर्ताओं का अहवाहन किया की जीवन में लाख कठिनाइयां आएं फिर भी सत्य का दावन कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की महासचिव देविता देवी गुप्ता, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अबू तनवीर, समस्तीपुर ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष मो. फिरोज अंसारी, कांग्रेस एससीएसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कामेश्वर पासवान, जिला महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, सुनील पासवान, मो० रिजवी, मो. अफजल, विश्वनाथ सिंह हज़ारी, सेराज अंसारी, मो. रहमत, मो. सैयद, साहिल समेत अन्य मौजूद थे।