समस्तीपुर: बांसवाड़ी में फंदे से झूलता मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबद्धा गांव स्थित बांसवाड़ी में बीती रात युवक का शव फंदे से झूलते हुए मिला। युवक की पहचान कोरबद्धा गांव निवासी दिलीप महतो के रूप में की गई है। परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि बीते रात युवक खाना खाकर चौक पर गया था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा।
इसके बाद परिजन युवक को खोजने निकले। इसी दौरान घर से कुछ ही दूर पर बगीचे में स्थित बथान में बांस से फंदे में लटकी युवक की लाश मिली। यह देख परिजनों ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां जुटे लोगों ने उसे उठाकर निजी अस्पताल लाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद घटना की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी गई। मुफस्सिल पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।