समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक, DRM ने कहा रेलवे प्रशासन इन सुझावों पर कार्यवाही करने हेतु रहेगा प्रयत्नशील

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- समस्तीपुर स्थित मंडलीय सभाकक्ष ‘मंथन’ में मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आये हुए 22 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक के प्रारंभ में सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। तत्पश्चात डीआरएम विनय श्रीवास्तव डीआरयूसीसी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि रेल उपयोगकर्ताओ को संरक्षित, सुरक्षित एवं विश्वसनीय यातायात सेवा उपलब्ध कराना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।

सदस्यों से प्राप्त बहुमूल्य सुझाव और सलाह के द्वारा रेल प्रशासन को और उपयोगी एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजना बनाने मे सहायता मिलेगी तथा आपके सुझाव रेलवे के विकास की अगली कड़ी के रुप में सार्थक सिद्ध होगी। उन्होनें हाल के महीनों में मंडल के आधारभूत संरचनाओं में हुए विकास एवं यात्री सुविधा से संबंधित पूर्ण कार्यों से सदस्यों का अवगत कराया।

15 August1 page 0001 1

IMG 20230604 105636 460

सदस्यों एवं रेल अधिकारियों के परिचय के उपरान्त बैठक हेतु प्राप्त सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गयी। मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव मुख्यतः गाड़ियों के विस्तार, मार्ग परिवर्तन, ठहराव, पेयजल, सुरक्षा, पे एण्ड यूज एवं पार्किंग से संबंधित सुझाव थे।

IMG 20230728 WA0094 01

मंडल रेल प्रबंधक ने माननीय सदस्यों को अवगत करवाया कि उनके द्वारा दिए गए सुझाव रेलवे के लिए महत्वपूर्ण है तथा रेलवे प्रशासन उन सुझावों पर कार्यवाही करने हेतु प्रयत्नशील रहेगा। वैसे सुझाव जो मंडल स्तर पर निष्पादित किये जा सकते हैं, उनपर अतिशीघ्र कार्यवाही की जायेगी तथा जिनपर मुख्यालय व रेलवे बोर्ड स्तर पर निर्णय लिया जाना अपेक्षित है, उन सभी प्रस्तावों को अग्रसारित किया जायेगा।

IMG 20230324 WA0187 01

बैठक के अंत में जेके सिंह, एडीआरएम वन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस बैठक में माननीय सदस्यों के अतिरिक्त एडीआरएम टू आलोक कुमार झा, सीनियर डीईएन कोर्डिएशन संजय कुमार, सिनियर डीओएम डॉ निलेश कुमार, सिनियर डीएमई कैरेज एंड वैगन शिशिर चंद्रशेखर, सीएमएस एसके मिश्रा, सीनियर डीएसटीई राहुल देव, सीनियर डीएफएम राहुल राज, सिनियर डीपीओ राजीव रंजन, डीएससी एसजेए जानी, प्रभात कुमार, सीनियर डीईई(जी) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

IMG 20230701 WA0080

IMG 20230818 WA0018 02

IMG 20230620 WA0060

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150