समस्तीपुर स्टेशन पर एएलटीएफ ने सर्च ऑपरेशन के दौरान गरीब रथ से शराब संग बेड रोलर को किया गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर स्टेशन पर एएलटीएफ ने सर्च ऑपरेशन के दौरान गरीब रथ एक्सप्रेस से शराब के साथ एक बेड रोलर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बेड रोलर अमृतसर के कंगल जिला के मजीठा थाना के सुखदेव सिंह का 26 वर्षीय पुत्र आकाशदीप सिंह बताया गया है।
उसके पास से एएलटीएफ टीम ने चार बोतल शराब बरामद की। जीआरपी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि इस मामले में समस्तीपुर रेल थाना में मामला दर्ज किया गया है। एएलटीएफ टीम रविवार को विशेष शराब चेकिंग अभियान के दौरान समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 04 पर खड़ी गरीब रथ एक्सप्रेस में जांच कर रही थी।
उसी क्रम में गरीब रथ की बोगी संख्या जी वन का बेडरोल्को शराब के साथ धराया। बेडरोलर वाले बड़ा बैग की जांच करने पर उसमें से 4 बोतल शराब मिली। दूसरी ओर रेल थाना में उत्पाद मामले में दर्ज कांड के अप्रथिमिकी अभियुक्त संदीप कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी सहरसा जिला के बख्तियारपुर थाना के मधुबन गांव का बताया गया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा दिया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में बेड रोलर शराब के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं।