समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर ससुराल से लौट रहे बाइक सवार युवक को पिकअप ने मारी ठोकर, मौत के बाद घंटो रहा सड़क जाम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलह टोल गांव के पास सोमवार को ससुराल से वापस घर लौट रहे एक बाइक सवार युवक की पिकअप की ठोकर से मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे पिकअप को लोगों ने पकड़ लिया। मृतक की पहचान जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर गांव निवासी मोहम्मद अजीम के पुत्र मोहम्मद तनवीर आलम (32 वर्ष) के रूप में की गई है।
घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बांस बल्ले लगाकर समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया। इसके पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि मोहम्मद तनवीर आलम का ससुराल विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव में था। वह टोटो चलाता था। सोमवार को वह अपने ससुराल नरहन से बाइक पर सवार होकर वापस घर सतमलपुर लौट रहे था। इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से जा रही एक पिकअप ने उसे ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इस घटना के विरोध में लोगों ने घटनास्थल पर बांस-बल्ला लगाकर समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ को जाम कर दिया। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना था कि इस सड़क पर आए दिन हादसा होता रहता है। वाहन चालक अनियंत्रित रूप से वाहन चलाते हैं। सड़क पर जगह-जगह स्पीड ब्रेकर लगाया जाना चाहिए। जाम के दौरान लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।