Samastipur

दरोगा से DSP तक का सफर तय करने वाले समस्तीपुर सदर DSP स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति के हाथों दूसरी बार होंगे सम्मानित

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न केंद्रीय और राज्य बलों के 954 पुलिस कर्मियों को सेवा पदक देने की सोमवार को घोषणा की गई। इसमें समस्तीपुर के सदर DSP संजय कुमार पांडेय समेत बिहार पुलिस से जुड़े हुए 21 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। संजय कुमार पांडेय को दूसरी बार राष्ट्रपति के हाथों वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

संजय कुमार पांडेय को इससे पहले उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के हाथ साल 2007 में बेहतर कार्यों के लिए अवार्ड से नवाज़ा गया था। वहीं विभाग की तरफ से भी उन्हें आंतरिक सुरक्षा अवार्ड से नवाज़ा चा चुका है। यहां यह भी बता दें कि संजय कुमार पांडेय ने दारोगा से DSP तक सफर तय किया है।

सीवान जिला के पूनक गांव (दरौली प्रखंड) निवासी संजय कुमार पांडेय पिछले 29 सालों से बिहार पुलिस सेवा में अपनी ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभाते आ रहे हैं। साल 1994 में वह बतौर दारोगा पुलिस विभाग में शामिल हुए थे। ट्रेनिंग के बाद जहानाबाद में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी। इसके बाद बेगूसराय, खगड़िया और बांका में बतौर थाना अध्यक्ष उन्होंने सेवाएं दी। संजय कुमार पांडेय ने खगड़िया में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच बदमाशों का एनकाउंटर किया था। इसके बाद ही उन्होंने साल 2007 में राष्ट्रपति के हाथों वीरता पुरस्कार से नवाजा गया।

बांका में बेहतरीन काम करते हुए वह इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत हुए। इसके बाद पटना पोस्टिंग हुई। अपने बेहतरीन काम की वजह से वह सुर्खियों में छाते रहे। साल 2013 में उन्हें बतौर DSP के प्रमोशन मिली। नवादा में बतौर डीएसपी उनकी पहली पोस्टिंग थी।

नवादा में करीब 4 साल तक सेवा देने के उनका तबादला सीतामढ़ी के पुपरी में हुआ। डीएसपी के तौर पर उन्होंने वहां लगभग ढाई साल सेवाए दीं। इसके बाद मुंगेर के हवेली खड़गपुर में डीएसपी के पद पर 1 साल औऱ शिवहर में डीएसपी पद करीब दो साल कार्यरत रहे। मौजूदा वक्त में वह समस्तीपुर सदर डीएसपी के तौर पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।

बिहार के इन पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित :

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक पाने वाले 17 पुलिस वालों में राजेश कुमार, एसपी, मधेपुरा, संजय भारती, रेल एसपी, कटिहार, अंजनी कुमार, एस.डी.पी.ओ., सोनपुर, संतोष कुमार, एस.डी.पी.ओ., सदर छपरा, अजय कुमार, एएसपी, पटना, संजय कुमार पांडे, एस.डी.पी.ओ., सदर समस्तीपुर, वीरेन्द्र कुमार मेधावी, पुलिस निरीक्षक, एस.टी.एफ., पटना, बिन्नू रजक, एएसआई, सीआईडी, पटना, एमडी गुलाम मुस्तफा, एसआई, एसएसपी कार्यालय, पटना, एमडी इस्तखार खान, एसआई सीआईडी, पटना, अंगद सिंह यादव, हवलदार, डुमराँव बक्सर, राहुल कुमार, एएसआई सीआईडी, पटना, इंद्र कमल झा, एएसआई, प्रोहिबिशन यूनिट सीआईडी पटना, विजय कुमार सिंह, हवलदार, एस.टी.एफ., पटना, अमरेन्द्र कुमार मिश्रा, कांस्टेबल, नालन्दा, राहुल कुमार, कांस्टेबल, सीआईडी पटना, शंभु कुमार, कांस्टेबल, मुंगेर पुलिस बल शामिल हैं।

Avinash Roy

Recent Posts

`छोटी बेटी…`, रोहिणी आचार्य को लेकर BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी की बात राजनेताओं को तो सुननी ही चाहिए

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…

5 घंटे ago

मुझे जोकर, गंवार कहा… अब तक सामंती ताकतों से लड़ रहा; आरएसएस-बीजेपी पर बरसे लालू यादव

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…

5 घंटे ago

चौथी क्लास के छात्रा की स्कूल में बेरहमी से पिटाई; मां ने शिक्षक, प्रिंसिपल व मैनेजर के खिलाफ थाने में दर्ज कराया FIR

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…

7 घंटे ago

समस्तीपुर डबल म’र्डर मामले में FIR हुई दर्ज, CCTV में कैद हुए एक ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश शू’टर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…

8 घंटे ago

TRAI का बड़ा एक्शन, Jio, Airtel, Vi, BSNL पर जुर्माना, स्पैम कॉल रोकने में नाकामी पर मिली इतने करोड़ जुर्माने की सजा

सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…

11 घंटे ago

पूर्व मंत्री डॉ. नागेन्द्र झा की पुण्यतिथि पर समस्तीपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…

11 घंटे ago