समस्तीपुर/मोहनपुर :- समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी परिसर में शहीद ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की वीरता को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारी एवं समाजसेवियों ने तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यह कार्यक्रम पूर्व प्रमुख कमल कांत एवं वर्तमान प्रमुख संगीता देवी के द्वारा आयोजित किया गया। पुष्प अर्पित करने के बाद स्थानीय मोहिद्दीननगर विधायक राजेश कुमार सिंह ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कर्तव्य के दौरान शहीद होना गौरव की बात है। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों द्वारा शहीद नंदकिशोर यादव की प्रतिमा मोहनपुर ओपी परिसर में लगवाने की मांग की है।
शहीद के तैल चित्र पर सभी समाजसेवियों के द्वारा पुष्प अर्पित कर आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। इसमें मोहिउद्दीननगर विधायक राजेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक अजय कुमार बुल्गानी, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष प्रेमलता, प्रोफेसर भूपेंद्र राय, मोहिउद्दीननगर प्रखंड प्रमुख जवाहर राय, पटोरी सर्किल इंस्पेक्टर अरुण राय, पटोरी थानाध्यक्ष पीके मिश्रा, पटोरी के पूर्व प्रमुख अनीता देवी, मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीला राज,
मोहनपुर ओपी के नए ओपी अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती, धवेद्र शाह, मिथलेश झा, भाजपा नेता राज कपूर सिंह, मोहनपुर प्रखंड प्रमुख पति आलोक कुमार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सरोज कुमार, पटोरी नगर परिषद अध्यक्ष पति प्रभास राय, राजद नेता सरवन कुमार, मोहनपुर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, पटोरी प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष अरविन्द कुमार राय उर्फ़ डोमन राय सहित सैकड़ों ग्रामीण, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बता दें कि उजियारपुर थाना क्षेत्र में 15 अगस्त 2023 को मोहनपुर अध्यक्ष नंदकिशोर यादव दलबल के साथ पूर्व में हुई मवेशी चोरी की सूचना पर छापामारी करने गए थे। अपराधियों ने इन पर गोलियां चला दी, जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…