समस्तीपुर निवासी पत्रकार की बाइक पटना आवास के नीचे से चोरी, कराई प्राथमिकी दर्ज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लडुआ गांव निवासी एक दैनिक अखबार के संवाददाता लक्ष्मी आजाद की बाइक पटना आवास के नीचे से चोरी हो गई। इसको लेकर पीड़ित पत्रकार ने पटना जिले के रामकृष्ण नगर थाना में आवेदन दिया है। पत्रकार लक्ष्मी आजाद ने बताया की 27 अगस्त को वह घर के नीचे बने अपार्टमेंट में अपनी R-15 बाइक (BR-33-AF-7985) निकालने पहुंचे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी। आसपास खोजबीन की गई है लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद उन्होंने रामकृष्ण नगर थाने में बाइक चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। बता दें की उस अपार्टमेंट में कई दुकान, जिम, कोचिंग संस्थान, लाइब्रेरी, आवासीय क्वार्टर है। वहीं रामकृष्ण नगद थानाध्यक्ष ने बताया की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।