सेल्फ स्टडी के बदौलत दूसरे प्रयास में विभूतिपुर के शबाब को मिली सफलता, ऑडिटर के पद पर हुए चयनित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशब बाबू] :- बीपीएससी की परीक्षा पास कर प्रखंड के नरहन निवासी सेवानिवृत्त उप रजिस्ट्रार मोहम्मद नूर सलाम के पुत्र मोहम्मद शबाब ऑडिट अफसर बने हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी ऑडिट सेवा के परीक्षा परिणाम में शबाब को 27वां रैंक मिला है। उनका चयन ऑडिटर पद पर हुआ है।
शबाब को यह सफलता दूसरी प्रयास में मिली है। मोहम्मद शबाब ने जेपीएनएस उच्च विद्यालय नरहन से मैट्रिक बिहार बोर्ड की परीक्षा पास की जिसके बाद एमके कॉलेज दरभंगा से उन्होंने प्लस-टू किया, वहीं प्लस-टू के बाद उन्होंने एमबीए नोएडा से किया। इसके बाद वहीं पटना में रहकर उन्होंने सेल्फ स्टडी करते हुए केंट रो पावर लिमिटेड कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर जॉब करना शुरू किया, लेकिन पढ़ाई नहीं छोड़ा।
इसके बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी के बदौलत सफलता हासिल किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि सफलता हासिल करने के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं है। पूरी एकाग्रता के साथ विषय वस्तु का अध्ययन ही सफलता का मूलमंत्र है।