समस्तीपुर की सोनाली ने BPSC की परीक्षा में पाई सफलता, अंकेक्षक पद पर हुई चयनित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत निवासी शैलेंद्र कुमार मधुकर व रीना देवी की प्रथम पुत्री सोनाली कुमारी ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अंकेक्षक पद पर चयनित हुई है। सोनाली की इस सफलता पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं ग्रामीणों में भी हर्ष व्याप्त है। सोनाली के पिता शैलेंद्र कुमार मधुकर पेशे से किसान है, वहीं माता रीना देवी बोकारो डीसी ऑफिस में गोपनीय प्रशाखा में कार्यरत है।
तीन बहन व एक भाई में सबसे बड़ी सोनाली ने अपने दूसरे प्रयास में सामान्य वर्ग में 82वाँ रैंक प्राप्त किया है। गांव में ही प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने वाली सोनाली फिलवक्त कुछ दिनों से बोकारो में ही अपने पूरे परिवार के साथ रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। सोनाली की सफलता पर गांव के लोगो ने खुशी जाहिर करते हुए सोनाली को बधाई देते हुए बताया कि इससे इलाके का नाम रौशन किया है।