VIP की संकल्प यात्रा से दिल्ली की कुर्सी हिलने लगी, समस्तीपुर पहुंचे मुकेश सहनी ने किया दावा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने दावा करते हुए कहा है कि आज हमारी ताकत है कि संकल्प यात्रा से दिल्ली की कुर्सी हिलने लगी। सहनी ने कहा कि अब यह तय करना है कि जो हमारी सुनेगा उसकी हम सुनेंगे और जो हमारी नहीं सुनेगा, उसकी हम नहीं सुनेंगे। बुधवार को निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में समस्तीपुर पहुंचे मुकेश सहनी ने ये बातें कहीं।
सहनी ने कहा कि अधिकार लेने के लिए संघर्ष करेंगे, लड़ेंगे, गिरेंगे फिर खड़े होंगे फिर लड़ेंगे, लेकिन निषादों के लिए आरक्षण लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे बिहार में राजनीति करने के लिए नहीं बल्कि समाज में बदलाव के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि जिसने भी संघर्ष किया, जिसने भी अधिकार को लेकर लड़ाई लड़ी उसे अधिकार मिल गया। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को पढ़ाकर आगे बढ़ाना और अधिकार के लिए संघर्ष करना जरूरी है।
समस्तीपुर में निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा; बोले मुकेश सहनी..राजनीति करने के लिए नहीं बदलाव के लिए आया बिहार@sonofmallah @BJP4Bihar @BJP4India @INCIndia @INCBihar @Jduonline @RJD_BiharState pic.twitter.com/kglACdJknF
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 23, 2023
मुकेश सहनी ने कहा कि हमें जरूरत है कि अपनी शक्ति पहचानने की। उन्होंने कहा कि देश का संविधान एक है, जब अन्य राज्यों में निषादों को आरक्षण मिल सकता है तो फिर बिहार, यूपी और झारखंड में क्यों नहीं। सहनी ने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सभी के हाथों में गंगा जल लेकर पूर्वजों और अपने कुल देवता को साक्षी मानकर संकल्प कराया। उन्होंने कहा कि आज हमारी पहचान प्रदेश में नहीं पूरे देश में है। उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें भी सिर उठाकर जीने का अधिकार दिया है।