बीते रात ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंजा सतमलपुर, युवक और ऑटो चालक ने किसी तरह छिपकर बचाई अपनी जान, किया नामजद FIR
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- मंगलवार की रात वारिसनगर थाना अंतर्गत सतमलपुर गांव के वार्ड संख्या-2 में बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना अंजाम दिया जिसमें किसी तरह छिपकर उसने अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो वहां पहुंचे पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखा बरामद किया। इसको लेकर पीड़ित मो. रिजवान उर्फ सितारे ने छह नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया गया है की पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्राथमिकी में मो. रिजवान उर्फ सितारे ने कहा है कि उसके भगीना मो. आजाद का पड़ोसी मो. सुबेद, मो. समसुद, मो. मकसूद उर्फ मोनू, मो. सोनू, मुसर्रत परवीन व मो. सुबैद के दामाद सहरसा निवासी मो. जुबेद से करीब तीन वर्ष से दुश्मनी चल रहा है। सभी उसे व उसके भगीना की हत्या करने की साजिश में लगे रहते थे। 29 अगस्त की रात करीब 8:25 बजे उसका भगीना मो. आजाद बाजार से आने के बाद अपने दरवाजे पर खड़ा था।
उस दौरान मो. समसूद व मो. जावेद दो अज्ञात व्यक्ति के साथ आसपास मंडरा रहा था। कुछ दूरी पर एक बाइक भी लगी हुई थी। उसी बीच ऑटो चालक मो. चांद पहुंचा। आजाद को देख उसने ऑटो रोक पैसा मांगा। वह आजाद से पैसा ले ही रहा था कि ऑटो के पीछे से आजाद पर बदमाशाों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद आजाद और ऑटो चालक भाग निकला। उसके बाद सभी बदमाश बाइक पर सवार हो भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की व सात खोका जब्त किया। उन्होंने कहा की जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।