समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

चर्चित शिक्षक बैजनाथ रजक समेत समस्तीपुर जिले के दो शिक्षक राजकीय सम्मान से पटना में हुए सम्मानित

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- खेल-खेल में गाना गाकर बच्चों को देहाती अंदाज में जागरुक करने को लेकर चर्चा में रहने वाले शिक्षक बैजनाथ रजक समेत जिले के दो शिक्षकों को पटना में राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया। बैजनाथ रजक जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत मालदह प्राथमिक कन्या विद्यालय के शिक्षिक है। उनके अलग हटकर पढ़ाने का अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।

हाल ही में बरसात के दिनों में डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए बनाया गया, उनका क्लास रूम में वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसे शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसे खूब पसंद किया था। इसके पूर्व वह आंधी तूफान, गर्मी की छुट्‌टी, दुर्गा मेला, कड़ाके की ठंड, होली के दौरान दूषित रंग और खाने से बचने से संबंधित कई वीडियो देहाती अंदाज में बना कर बच्चों को जागरूक किया था। बाद में सभी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वह बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

IMG 20220723 WA0098

शिक्षक अनूप निरंजन को भी राजकीय सम्मान :

जिले के पटोरी गुलाब बबुना हाई स्कूल के शिक्षक अनूप निरंजन को भी शिक्षा के क्षेत्र में अलग हट कर कार्य करने के लिए राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया है। श्री रंजन बच्चों के बीच एनसीसी के साथ ही खेल खूद को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस क्षेत्र में इनके योगदान को देखते हुए उन्हें राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया।

Teachers Day page 0001 1IMG 20230604 105636 460

समस्तीपुर जिले में 51 शिक्षक किए गए सम्मानित :

शिक्षक दिवस के मौके पर समस्तीपुर जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले जिले के 51 शिक्षकों को भी डीएम व जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।

IMG 20230818 WA0018 02IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01