समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के डैनी चौक स्थित आंचल ज्वेलर्स में सोमवार की रात बदमाशों ने शटर उखाड़कर दो लाख रुपए मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर उखड़ा देख दुकानदार को इसकी जानकारी दिया। घटना के बाद स्वर्ण व्यवसायी प्रभाकर प्रसाद दुकान पहुंचकर जायजा लेने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस को चोरी की जानकारी दिया।
सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अनिल कुमार सदलबल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। बताया जाता है कि चोरों द्वारा पहले लकड़ी का गेट तोड़ते हुए आगे से शटर तोड़ दिया और दुकान के अंदर प्रवेश कर तिजौरीमें लगे ताला को तोड़कर उसके अंदर रखा सोने चांदी सहित अन्य सामाग्री लेकर फरार हो गया। भागते समय चोरों का दुकान के अंदर एक लाल रंग का गमछा भी छूट गया। जिसे पुलिस जब्त कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
वही पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी निकाला है। जिसे पुलिस अपने स्तर से चोर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी करने में जुट गई है। इस संबंध में व्यवसायी प्रभाकर प्रसाद ने थाना मे आवेदन देते हुए बताया है कि सोमवार की रात 7 बजे अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा उसके दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना जानकारी दी गई। इसके बाद जब दुकान पहुंचकर जांच की तो उसकी दुकान से 750 ग्राम चांदी का सामान जिसमे पायल, बिछिया पुराना जेवर तथा सोने के 15 ग्राम के गहने सहित 2 लाख रूपए का सामान चुरा लिया गया।
इधर चोरी की घटना के बाद सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष बिनोद कुमार प्रसाद, सचिव उपेंद्र कुमार स्वर्णकार, सुनील कुमार बमबम, चन्दन प्रसाद, मुकेश ठाकुर, संजय कुमार मिट्ठू, गोपाल कुमार ठाकुर, उमेश ठाकुर, कैलाश राय, संजय मंडल, मो. आलमगीर, सुमन सोनी, राजकुमार, रवि सोनी, चन्दन सोनी सहित अन्य व्यवसायियों ने थानाध्यक्ष से जल्द से जल्द घटना का उद्धभेदन करते हुए अपराधियों कि गिरफ्तारी कि मांग किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की दो लाख मूल्य के जेवर की चोरी हुईं है। पुलिस घटना के हर एंगल की जांच कर रही है। जल्द ही चोर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जायेगी।
बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों पर नई भर्ती होगी। महिलाओं के लिए 6…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/उजियारपुर :- प्रखंड के लखनीपुर महेशपट्टी गांव में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली के दिन जैसे जैसे नजदीक…
बिहार सरकार ने बढ़ते बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मध्याह्न भोजन योजना में…
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के पुलिस जिला बगहा के भैरोगंज थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- 2024-25 में सबके लिए आवास योजना…