समस्तीपुर में चचेरी बहन से झगड़ा होने पर चाचा-चाची ने डांटा तो दो बहनों ने लगा लिया फां’सी, एक की मौत दूसरी इलाजरत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-22 अंबेडकर नगर मोहल्ला में शुक्रवार को घरेलू कलह को लेकर दो बहनों ने फांसी लगा ली। जिसमें एक बहन की मौत हो गई। वहीं एक बहन का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दोनों बहने घर में अकेली थी। उसकी मां दिल्ली रहती है और उसके पिता घर पर ही किराने की दुकान चलाते हैं। उसके पिता भी घटना के दिन शुक्रवार की सुबह ट्रेन से दिल्ली गए हुए थे। बताया गया कि घर में चचेरी बहन के साथ हुए विवाद के बाद उसके चाचा और चाची ने दोनों के साथ मारपीट की।
इसी के आक्रोश में आकर दोनों बहनों ने घर के पंखे में लगे रॉड में फांसी लगा ली। शोर-शराबा सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने जब देखा कि दोनों बहने फंदे से झूल रही हैं तो उन्होंने आनन-फानन में फंदे को काटकर दोनों को उतारा। देखने पर पाया गया कि एक की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे की सांसे चलता हुआ देख उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृत लड़की की पहचान राजू प्रसाद केसरी की पुत्री खुशी कुमारी (18 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं सदर अस्पताल में उसकी बहन शालू कुमारी (20 वर्ष) का इलाज कराया जा रहा है। मामले की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर जांच में जुटी हुई थी।
पोस्टमार्टम के लिए ले जाए जा रहे शव को बड़ी बहन ने ऑटो से उतारा, कहा- पिता के आने बाद होगा पोस्टमार्टम :
सदर अस्पताल में इलाजरत शालू कुमारी ने अपने चाचा और चाची के ऊपर मारपीट और गंदी-गंदी गालियां देने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि इसी के आक्रोश में आकर दोनों बहनों ने फांसी लगाने का फैसला किया। घटना के बाद शोर सुनकर जब तक स्थानीय लोग पहुंचे तब तक उसकी बहन की मौत हो चुकी थी। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उसकी बड़ी बहन सोनल कुमारी ने बताया कि वह पांच बहन और दो भाई हैं। वह सबसे बड़ी बहन है और उसकी शादी हो चुकी है।
वहीं दो बहन और दो भाई मां के साथ दिल्ली में रहते हैं और घर दो बहन रहती है। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा जब शव को एक ऑटो में लादकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था, इसी दौरान पहुंची सोनल ने शव को ऑटो से उतार लिया और उसे वापस घर के अंदर ले गई। उसका कहना था कि उसके माता-पिता के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा। वहीं बताया गया की घटना की सूचना माता-पिता को दे दी गई है। उन लोगों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
बाइट :
नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या ने बताया घटना सुसाइड का है और घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है। इस घटना में बाल-बाल बची एक लड़की का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।