डायट पूसा के प्राचार्य मनोज का हुआ स्थांतरण, बीते दिनों पहले प्राचार्य समेत सभी कर्मियों का स्थगित कर दिया गया था वेतन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पूसा के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार का विभाग ने पीटीईसी हवेली खड़गपुर, मुंगेर स्थानांतरण कर दिया है। उनकी जगह आकांक्षा कुमारी को प्रभारी प्राचार्य बनाया है। आकांक्षा इससे पूर्व बाइट, दरियापुर पूर्वी चंपारण में पदस्थापित थी। अधिकारियों को दो दिनों के अंदर नवपदस्थापित स्थल पर योगदान कर विभाग को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था।
शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी के माध्यम से गुरुवार को जारी पत्र में स्थानातरण का कारण कार्यहित दिया गया है। बता दें कि बीते दिनों विभागीय समीक्षा के दौरान गड़बड़ी के कारण प्राचार्य समेत पूसा डायट के सभी कर्मियों का वेतन विभाग ने स्थगित कर दिया था। इसके बाद इस करवाई से चर्चाओं का बाजार गर्म है।