ECRKU के दर्जनभर सदस्य रेलवे मेंस कांग्रेस में हुए शामिल, कहा- अधिकारियों की चाटुकारिता नहीं भ्रष्टाचार होगी उजागर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ECRKU) में संगठन की राजनीति को लेकर नाराज चल रहे कई रेलवे कर्मी बुधवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (ECRMC) की सदस्यता ग्रहण कर ली। रेलवे यांत्रिक कारखाना के पास आयोजित कार्यकम में रेलवे मेंस कांग्रेस के महामंत्री पीएस चतुर्वेदी ने सदस्यों को माला पहनाकर संगठन में शामिल किया। इस मौके पर सदस्यों ने रेलवे कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर संघर्ष का ऐलान किया। सदस्यों ने कहा यह संगठन अधिकारियों की चाटुकारिता नहीं उनके भ्रष्टाचार को उजागर करेगी।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के महामंत्री पी.एस. चतुर्वेदी अध्यक्ष, बी.पी.सिंह सहित केंद्रीय पदाधिकारी भूपेंद्र कुमार , यूएस सिन्हा, पंकज कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सहित शाखा के पदाधिकारी किशोर कुमार, अशोक कुमार, विनोद चौधरी, मदन महासेठ, दिनेश राय, दिलीप कुमार, दशरथ राय, प्रभात मनी सहित सैकड़ों कर्मचारियों की उपस्थिति में ईस्ट सेंट्रल रेलवे में कांग्रेस समस्तीपुर स्टोर एवं कारखाना शाखा का गठन किया गया।
कारखाना व स्टोर शाखा का हुआ गठन :
सुनील कुमार को अध्यक्ष बनाया गया जबकि अरविंद राय व सुजीत कुमार को उपाध्यक्ष, रामनरेश राय – कार्यकारी अध्यक्ष, अरविंद कुमार-शाखा सचिव, योगेश कुमार – संयुक्त शाखा सचिव, सुरेश कुमार राय-संयुक्त शाखा सचिव, विपिन कुमार -अध्यक्ष, पंकज कुमार- संगठन मंत्री शिशुपाल – संगठन मंत्री रंजीत कुमार- संगठन मंत्री, सत्यजीत कुमार, मनीष कुमार, लक्ष्मण कुमार, मो. मोख्तार, राजीव रंजन आदि को कार्यकारणी का सदस्य बनाया गया।