समस्तीपुर: समस्तीपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। घटना वैनी ओपी थाना क्षेत्र के दिगंबरा के पास की है। जहां बाइक से इंटर टेस्ट की परीक्षा देने जा रहे छात्र को टाटा 407 ने रौंद दिया। जिससे बाइक सवार छात्र की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर वैनी ओपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृत छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया जाता है कि ताजपुर थाना क्षेत्र के चकपहाड़ के रहने वाला मोहम्मद इंजमामुल इंटर टेस्ट की परीक्षा देने के लिए पूसा उमा पांडे कॉलेज बाइक से जा रहा था। मृतक जैसे ही वैनी ओपी थाना क्षेत्र के दिगंबर के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार टाटा 407 ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वैनी ओपी थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृत छात्र के परिजन मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि छात्र बाइक लेकर पूसा उमा पांडे कॉलेज परीक्षा देने जा रहा था।
“फरार टाटा 407 की तलाश की जा रही है। मृतक के परिजनों के आवेदन पर थाने में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। आरोपी टाटा 407 के चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।”
– वैनी ओपी थानाध्यक्ष
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…