जीविका से मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना पहुंच किया प्रदर्शन
यहां क्लिक कर हमें व्हाट्सएप पर भी Follow करें
समस्तीपुर/उजियारपुर :- उजियारपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव स्थित सौभाग्य जीविका महिला संकुल संघ के कार्यालय परिसर में 22 सितम्बर को हो रही बैठक के दौरान जीविका कर्मी अंजली कुमारी व गजेंद्र कुमार के साथ की गयी मारपीट की गयी थी। इसके बाद स्थानीय थाना में 22 सितम्बर को ही दर्ज प्राथमिकी के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जीविका से जुड़ी महिलाओं ने उजियारपुर थानाध्यक्ष से मिलकर गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जीविका कर्मियों का कहना था कि, चंदौली में 22 सितंबर को संकुल पर जीविका कर्मियों के साथ हुई मारपीट की प्राथमिकी दर्ज होने के अब तक नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया है और वह खुला घूम रहा है। वहीं, इस संबंध में उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से मिले आवेदन पर पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।