कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारा-मेडिकल साइंसेज में धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- S. K मंडल ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूशन्स, पटना के द्वारा संचालित संस्थान कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पारा-मेडिकल साइंसेज समस्तीपुर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष S.K मंडल ने दीप प्रज्वलित कर और केक काट कर किया।
इस समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष S.K मंडल ने कहा कि इस दिन को फार्मासिस्ट दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत 25 सितंबर 1912 को की गयी थी। इसी दिन अंतरराष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन की स्थापना हुई थी। आज के दिन का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व में फार्मेसी को आगे बढ़ाने का है।
फार्मेसी के बिना पूरा चिकित्सा क्षेत्र ही अधूरा है। बीमार व्यक्ति के इलाज में डॉक्टर के साथ फार्मेसी का एक बड़ा योगदान है। उन्होनें बताया कि एक फार्मासिस्ट को सभी दवाईयों के सम्बन्ध में पूरी जानकारी रहता है। फार्मेसी के क्षेत्र में कई कोर्सों का प्रशिक्षण कराया जाता है, जैसे- डी.फार्मा, बी.फार्मा इत्यादि।
आज सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र में हर जगह फार्मेसी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की जरूरत है। फार्मेसी के किसी भी कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत छात्र-छात्राओं को 100% नौकरी मिलने की गारंटी है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा मॉडल प्रजेंटेशन किया गया एवं विश्व में फार्मेसी के महत्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
यहां देखें वीडियो…