महिला सिपाही द्वारा अपनी जीवन लीला समाप्त करने के मामले की राज्य महिला आयोग भी करेगी जांच
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में महिला सिपाही की खुदकुशी मामले की जांच राज्य महिला आयोग की टीम भी करेगी। इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष व उजियारपुर की पूर्व सांसद अश्वमेध देवी ने कहा कि मामला गंभीर है। समाचार पत्रों से घटना की जानकारी मिली है। आयोग भी इसमें संज्ञान लिया है। अगर महिला के परिजनों को पुलिस की जांच में न्याय नहीं मिलता है तो राज्य महिला आयोग स्वयं इस मामले की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि महिला सिपाही की खुदकुशी मामले की गंभीरता से जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले को लेकर एसपी विनय तिवारी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर महिला सिपाही द्वारा लिखे गये नोट व परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के हर एक बिंदुओं पर जांच की बात कही है।
देखें वीडियो…
ऑन ड्यूटी जान देने वाली महिला सिपाही के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिये दरभंगा के DSP से जांच कराएंगे समस्तीपुर के SP…#Samastipur https://t.co/5D1ISXmHRP
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 15, 2023