PTEC रामपुर जलालपुर में FLN प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा घटिया खाना देने को ले आंदोलन, DEO के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- प्रशिक्षु शिक्षकों का एफएलएन 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (पीटीईसी) रामपुर जलालपुर में सोमवार से ही संचालित है। जिसमें प्रशिक्षु शिक्षकों को खाना एनजीओ द्वारा दिया जा रहा है, जिसमें लगातार घटिया खाना परोसा जा रहा है। इसी आलोक में प्रशिक्षु शिक्षक कल से ही आंदोलन पर थे, कल दिन और रात का खाना भी नहीं खाया। इसको लेकर प्रशिक्षुओं ने एससीईआरटी के निदेशक व जिला शिक्षा पदााधिकारी को लिखित रूप से शिकायत की थी।
एफएलएन प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा घटिया खाना देने को ले आंदोलन, समस्तीपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त#Samastipur #Dalsinghsarai #Teacher #Training pic.twitter.com/dNWWGMvmM1
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 22, 2023
इसके बाद शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मानवेंद्र राय प्रशिक्षण स्थल पहुंचकर तत्काल प्राचार्य के द्वारा दही-चुरा खिलवा प्रशिक्षुओं के आंदोलन को समाप्त कराया एवं आगे से अच्छा भोजन करवाने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही संबंधित कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने के भी बातें कही। आंदोलन का नेतृत्व संजीव कुमार महतो, मो. अजमल, संजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, मो. शरीफ, सुमन सौरभ, हीरा प्रसाद सिंह, सौरभ सुमन, अमर भूषण, प्रीति कुमारी, दशरथ पासवान, जुलेखा खातून, नशीन परवीन समेत अन्य कर रहे थे।