समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र के मथुरापुर घाट के पास बुधवार की देर शाम कतिपय लोगों ने एक रेस्टोरेंट में घुसकर संचालक व कर्मियों से मारपीट की। संचालक से मारपीट का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट की इस घटना में दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि मथुरापुर निवासी नूर मोहम्मद का पुत्र मो. सरीफ बिजली मिस्त्री का काम करता है। बुधवार शाम वह मथुरापुर घाट पर एक रेस्टूरेंट के सामने बिजली का काम कर रहा था इसी दौरान रेस्टोरेंट संचालक राजा खान से विवाद हो गया। जिससे पर राजा खान और उनके लोगों द्वारा बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट की गई।
बिजली मिस्त्री सरीफ के साथ मारपीट की सूचना पर उनके परिजन बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और रेस्टोरेंट में घुस कर राजा खान के साथ बेल्ट-डंडा आदि से मारपीट की। इस दौरान लोगों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ भी की। इस घटना में राजा खान के अलावा कई कर्मी को भी चोटे आयीं। बाद में जुटे लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। जख्मी दोनों पक्ष के लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मथुरापुर ओपी अध्यक्ष खुशबुद्दीन ने बताया कि मारपीट की इस घटना को लेकर एक पक्ष से राजा खान व दूसरे पक्ष से मो. सरीफ द्वारा आवेदन दिया गया है। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जा रहा है। घटना का कारण आपसी वर्चश्चव है। दोनों पक्ष आसपास के ही रहने वाले हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…