रोसड़ा बंद को समर्थन देने पहुंच रहे जाप सुप्रीमों पप्पू यादव, थोड़ी देर में लोगों का हुजूम निकालेगा मार्च
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- रोसड़ा नगर परिषद के उप-मुख्य पार्षद पति अरुण महतो हत्याकांड मामले में पुलिस के उद्भेदन से नाखुश रोसड़ा के व्यवसायियों व परिजनों द्वारा रोसड़ा बंद के आवाह्न को समर्थन देने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी थोड़ी देर में पहुंच रहे है। बता दें कि बीते 07 सितंबर को रोसड़ा थानान्तर्गत केशरी सेवा सदन के पास अरुण महतो की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकाण्ड का उदभेदन करते हुए समस्तीपुर पुलिस ने वारदात में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था, वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है।
लेकिन रोसड़ा वासी और मृतक के परिजन इस उद्भेदन को सही नहीं मान रहे है। परिजनों का आरोप है की वह सही अपराधी को बचा रही है। इसको लेकर मंगलवार को रोसड़ा के व्यवसायियों ने रोसड़ा बंद कर दिया है। जिस कारण शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। सही अपराधी को पकड़ने को लेकर लोग शहर की सड़कों पर थोड़ी देर में मार्च निकालेंगे। इसको समर्थन देने के लिए पप्पू यादव भी पहुंच रहे हैं। परिजनों का बताना है की राजा झा तो एक प्यादा है, इस हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड तो कोई और है, जिसे रोसड़ा थाना की पुलिस ही बचा रही है।
पटना आवास से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जी ने समस्तीपुर के रोसरा के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। इससे पहले आवास पर लोगों से आत्मीय मुलाकात हुई। @pappuyadavjapl @jap4bihar pic.twitter.com/qsyXsdKNlk
— Jan Adhikar Party (L) Social Media Bihar (@japlsocialmedia) September 19, 2023
इससे पहले इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने राजा झा, राजेश कुमार मंडल उर्फ खन्ना एवं विक्की कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड की मुख्य वजह नगर परिषद् चुनाव में हुए धोखे का बदला बताया है। पुलिस के अनुसार राजा झा ने हत्याकांड को अंजाम देने के लिए राजा झा ने अपराधियों को पांच लाख रूपये की सुपारी दी थी। 7 सितंबर को तीन शूटर्स मोटर साईकिल से पहुंचे और अरूण की हत्या कर दी थी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी दलसिंहसराय की ओर भाग निकले थे।
वीडियो…