दादी के अंतिम संस्कार में उजियारपुर से अयोध्या घाट गया 14 वर्षीय पोता गंगा नदी में डूबा, अब तक तलाश जारी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- उजियारपुर प्रखंड के बेलामेघ पंचायत के वार्ड 10 में गुरुवार को बाइक से गिरकर मरने वाली महिला के अंतिम संस्कार के दौरान शुक्रवार को महिला का पोता गंगा नदी में डूब गया है। यह हादसा बेगूसराय के तेघड़ा में अयोध्या घाट पर गंगा में हुआ। डूबने वाला किशोर मृतका के भतीजा बेलामेघ निवासी अमरेश राय का पुत्र आदित्य कुमार (14 वर्ष) बताया गया है।
विदित हो कि कुशेश्वर राय की पत्नी सोना कुमारी देवी की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। शुक्रवार को उसके अंतिम संस्कार के लिए परिजन व अन्य लोग अयोध्या घाट गये थे। जहां गंगा में स्नान के क्रम में किशोर डूबने के बारद लापता हो गया। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद में घाट पर अफरा तफरी मच गयी। खबर लिखे जाने तक लापता किशोर की तलाश जारी थी।