समस्तीपुर: भाई के नौकरी लगने की खुशी में मंदिर की सफाई कर रहे युवक की करंट लगने से मौत, घर में पसरा मातम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ मुसरीघरारी :- समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में भाई की नौकरी लगने की खुशी मंदिर की साफ-सफाई के दौरान बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हुंडईया रुपौली गांव के ललित नारायण शाह के 23 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि भाई की नौकरी लगने की खुशी में अर्जुन गांव के मंदिर के साफ सफाई कर रहा था। इसी दौरान छत पर बगल से गुजर रहे बिजली के 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में वह आ गया। इसके कारण वह झुलस गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। अर्जुन के मृत्यु की घोषणा होते हैं मृतक के घर में मातम पसर गया।