बाइपास रोड में चलती ऑटो से अधेड़ को फेंके जाने के मामले में होश आने पर कहा- स्वयं ही कूद गया था ऑटो से
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में खाटू श्याम मंदिर के नजदीक बाइपास में शुक्रवार की शाम चलती ऑटो से एक अधेड़ को फेंक जाने के मामले में नया मोड़ आ गया। होश आने के बाद अधेड़ की पहचान बहादुरपुर निवासी के रुप में की गयी। वह नशे की हालत में था। सदर अस्पताल में इलाज के बाद होश आने पर उसने बताया कि वह नशे में था। जिसके कारण वह ऑटो से गिर गया था। उसे किसी ने फेंका नहीं था। आशंका जतायी जा है कि ऑटो से गिरने के कारण उसका चेहरा गमछा में लिपटा गया। वहीं डर से ऑटो चालक फरार हो गया होगा।
समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर बाइपास रोड में जीवछ पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात व्यक्ति को ऑटो रिक्शा से नीचे फेंक देने की बात पर पहुंची 112 की पुलिस टीम, गंभीर रूप से जख्मी उक्त शक्स को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती। कब थक नहीं हुई है पहचान।#Samastipur #Police pic.twitter.com/AaxTCRwikm
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 22, 2023