चकमेहसी थाना की कमान दिव्य ज्योति को वहीं कल्याणपुर थाने की कमान राजन कुमार को दी गई, तीन दिनों पूर्व निवर्तमान थानाध्यक्ष हो चुके थे निलंबित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के SP विनय तिवारी ने जिले के दो थानों में नए थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की है। SP ने नए थानेदार की सूची सोमवार की देर रात जारी की। जारी किए गए सूची के अनुसार चकमेहसी थाना में कार्यरत अपर थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी को चकमेहसी थाना का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं दलसिंहसराय में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर राजन कुमार को कल्याणपुर थाना का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। राजन कुमार 2009 बैच के दारोगा हैं। जिला आदेश जारी करते हुए SP ने दोनों पुलिस पदाधिकारी को संबंधित थाना में योगदान कर सूचित करने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि अगर आपके विरुद्ध किसी प्रकार के विभागीय कार्रवाई या अन्य मामला लंबित है, तो इसका भी उल्लेख योगदान करने से पहले पुलिस कार्यालय में करें।
बता दें की कल्याणपुर के निवर्तमान थानाध्यक्ष गौतम कुमार एवं चकमेहसी के निवर्तमान थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टुडू को तीन दिन पूर्व निलंबित किया गया था। शराब माफिया पर शिकंजा कसने में लापरवाही बरतने एवं शराब के धंधेबाजों पर नियंत्रण नहीं करने के आरोप में SP विनय तिवारी ने इन दोनों थानाध्यक्ष के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की थी। इसके बाद अब इन दोनों थानों में नए थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की गई है।
#बड़ी_खबर : देर रात SP ने कल्याणपुर और चकमेहसी थाना में नये थानाध्यक्ष की कर दी पोस्टिंग। #Samastipur #Kalyanpur #Chakmehsi @bihar_police @Samastipur_Pol pic.twitter.com/O9C3unLgrt
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 5, 2023