समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से दो दर्जन शिकायत पहुंची मुख्यमंत्री के जनता के दरबार में
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के पीड़ित लोगों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ मुख्यमंत्री के जनता के दरबार में शिकायत की है। इन शिकायतों पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर डीईओ से अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई है। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कोषांग समस्तीपुर के वरीय अधिकारी ने इससे संबंधित पत्र डीईओ को भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार, वारिसनगर प्रखंड की मधु कुमारी ने आगे की पढ़ाई करने के लिए सहायता देने की और विद्यापतिनगर प्रखंड के सैजल इलाही ने मुत्यु के बाद अनुकंपा व ईपीएफ का लाभ देने की गुहार लगायी है।
मोहिउद्दीनगर प्रखंड के सरोज कुमार झा ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित आवेदन दिया है। दलहिंसराय प्रखंड के शिवशंकर प्रसाद ने आय सह मेधा छात्रवृति का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की है। बिथान प्रखंड के रामदेव सिंह ने अंतर वेतन राशि के भुगतान नहीं होने की शिकायत की है।
वहीं दलसिंहसराय से ही दिवाकर सहनी ने मुत्यु के बाद अनुकंपा व अनुदान राशि का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की है। समस्तीपुर प्रखंड से भरत भूषण ने अपनी समस्या रखी है। पूसा प्रखंड से गुलशन कुमार ने बोधगामा स्कूल में शिक्षकों की कमी के बारे में आवेदन दिया है। मोहिउद्दीनगर प्रखंड से शशि भूषण मिश्रा ने अनुदान राशि भुगतान नहीं होने की शिकायत की है। हसनपुर प्रखंड से मनमोहन कुमार ने कुशल युवा प्रोग्राम में सही से पढ़ाई नहीं होने की शिकायत की है।
कल्याणपुर प्रखंड से रजिया सुलताना ने जन्म तिथि में सुधार नहीं करने की शिकायत की है। मोहिउद्दीनगर से दिलीप कुमार ने भी अपनी समस्या रखी है। सिंघिया प्रखंड से सचिन कुमार झा ने बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित आवेदन दिया है। दलसिंहसराय से रंजीत कुमार ने अनुकंपा का लाभ समय पर देने की शिकायत की है। दलसिंहसराय से प्रशांत कुमार ने बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित आवेदन दिया है।
मोहनपुर प्रखंड से अविनाश कुमार ने स्कूल में योगदान के संबंध में अपनी समस्या रखी है। सिंघिया प्रखंड से नीतू कुमारी ने मुख्य मंत्री प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की शिकायत की है। रोसड़ा प्रखंड से प्रभात कुमार नीरज ने मानदेय भुगतान नहीं मिलने की शिकायत की है। उजियारपुर प्रखंड से प्रियांशु कुमार ने आय सह मेधा छात्रवृति का लाभ नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया है।
उजियारपुर प्रखंड से गोलू कुमार ने आय सह मेधा छात्रवृति का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की है। समस्तीपुर प्रखंड से तौसिफ आलम ने बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना योजना से लाभ नहीं देने की शिकायत की है। उजियारपुर से स्वीटी कुमारी ने एनएसपी छात्रवृति का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की है।