समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से दो दर्जन शिकायत पहुंची मुख्यमंत्री के जनता के दरबार में

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के पीड़ित लोगों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ मुख्यमंत्री के जनता के दरबार में शिकायत की है। इन शिकायतों पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर डीईओ से अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई है। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कोषांग समस्तीपुर के वरीय अधिकारी ने इससे संबंधित पत्र डीईओ को भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार, वारिसनगर प्रखंड की मधु कुमारी ने आगे की पढ़ाई करने के लिए सहायता देने की और विद्यापतिनगर प्रखंड के सैजल इलाही ने मुत्यु के बाद अनुकंपा व ईपीएफ का लाभ देने की गुहार लगायी है।

मोहिउद्दीनगर प्रखंड के सरोज कुमार झा ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित आवेदन दिया है। दलहिंसराय प्रखंड के शिवशंकर प्रसाद ने आय सह मेधा छात्रवृति का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की है। बिथान प्रखंड के रामदेव सिंह ने अंतर वेतन राशि के भुगतान नहीं होने की शिकायत की है।

Teachers Day page 0001 1

IMG 20230604 105636 460

वहीं दलसिंहसराय से ही दिवाकर सहनी ने मुत्यु के बाद अनुकंपा व अनुदान राशि का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की है। समस्तीपुर प्रखंड से भरत भूषण ने अपनी समस्या रखी है। पूसा प्रखंड से गुलशन कुमार ने बोधगामा स्कूल में शिक्षकों की कमी के बारे में आवेदन दिया है। मोहिउद्दीनगर प्रखंड से शशि भूषण मिश्रा ने अनुदान राशि भुगतान नहीं होने की शिकायत की है। हसनपुर प्रखंड से मनमोहन कुमार ने कुशल युवा प्रोग्राम में सही से पढ़ाई नहीं होने की शिकायत की है।

IMG 20230728 WA0094 01

कल्याणपुर प्रखंड से रजिया सुलताना ने जन्म तिथि में सुधार नहीं करने की शिकायत की है। मोहिउद्दीनगर से दिलीप कुमार ने भी अपनी समस्या रखी है। सिंघिया प्रखंड से सचिन कुमार झा ने बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित आवेदन दिया है। दलसिंहसराय से रंजीत कुमार ने अनुकंपा का लाभ समय पर देने की शिकायत की है। दलसिंहसराय से प्रशांत कुमार ने बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित आवेदन दिया है।

IMG 20230324 WA0187 01

मोहनपुर प्रखंड से अविनाश कुमार ने स्कूल में योगदान के संबंध में अपनी समस्या रखी है। सिंघिया प्रखंड से नीतू कुमारी ने मुख्य मंत्री प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की शिकायत की है। रोसड़ा प्रखंड से प्रभात कुमार नीरज ने मानदेय भुगतान नहीं मिलने की शिकायत की है। उजियारपुर प्रखंड से प्रियांशु कुमार ने आय सह मेधा छात्रवृति का लाभ नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया है।

IMG 20230701 WA0080

उजियारपुर प्रखंड से गोलू कुमार ने आय सह मेधा छात्रवृति का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की है। समस्तीपुर प्रखंड से तौसिफ आलम ने बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना योजना से लाभ नहीं देने की शिकायत की है। उजियारपुर से स्वीटी कुमारी ने एनएसपी छात्रवृति का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की है।

IMG 20230818 WA0018 02

IMG 20230620 WA0060

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150