दलसिंहसराय में एल्बेंडाजोल दवा खिलाने से स्कूल में तीन दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में एल्बेंडाजोल दवा खाने से तीन दर्जन बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मामला प्राथमिक विद्यालय लोकनाथपुर का है जहां बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर बच्चों का इलाज करने में जुटे हुए हैं। अस्पताल पहुंचे सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए गए हैं।
बता दें कि बुधवार को प्राथमिक विद्यालय लोकनाथपुर में कृमिनाशक दावा खाने के बाद 30 से 35 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। बच्चों को उल्टी और सर में दर्द हुई। इसके बाद छात्रों के अभिभावक परेशान हो गए। इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। शिक्षकों व अभिभावकों की मदद से सभी छात्रों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए गए हैं। इस दौरान वहां जुटे स्थानीय लोगों ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ आशा बहू के साथ भी मारपीट करने पर उतारू दिखे। हालांकि सूचना मिलते ही दलसिंहसराय पुलिस मौके पर पहुंचे सभी शिक्षकों को सुरक्षित निकाला और थाना पर भेज दिया।
अनुमंडलीय अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि फलेरिया उन्मूलन को लेकर मास ड्रग एडमिस्ट्रेशन योजना के तहत फलेरिया की दवा एडवेंडा जोल, आईवरमेंटिन (पांच वर्ष से ऊपर के बच्चो को), डी ई सी दवा खिलाई गई थी। इसमें कुछ बच्चो में उल्टी और सर में दर्द का टेडेंसी हो सकती है। इसी के कारण विद्यालय के दो छात्रों शिवम कुमार और हीरालाल नमक छात्र को उल्टी के साथ सर में दर्द हुई थी। इसी कारण छात्र के अभिभावक पैनिक हो गये। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
वीडियो…