समस्तीपुर: दाह संस्कार में शामिल होने गये 5 युवक गंगा नदी में डूबे, 2 को बचाया गया लेकिन 3 अब तक है लापता
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहनपुर :- मोहनपुर प्रखंड के सरारी स्थित गंगा घाट पर सोमवार दोपहर पांच युवक गहरे पानी में जाने से डूब गये। हल्ला होने पर दो को तो सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन तीन युवक गंगा में डूबने के बाद लापता हो गये। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की गंगा के किनारे भीड़ उमड़ गयी। मिली जानकारी के अनुसार, गंगा में डूबने के बाद लापता होने वाले तीनों युवक मोरवा प्रखंड के मरीचा गांव रहने वाले हैं। वे गांव के ही बुजुर्ग जवाहर पासी के निधन पर दाह संस्कार में शामिल होने के लिए मोहनपुर के सरारी स्थित गंगा घाट गये थे।
लापता युवकों की पहचान मोरवा प्रखंड के मरीचा गांव निवासी विनोद ठाकुर के पुत्र गुड्डू कुमार (20), सुरेंद्र दास के पुत्र सन्नी कुमार (23) एवं शंकर दास के पुत्र विकास कुमार (21) के रूप में की गई है। फिलहाल आज मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम भी हादसे की सूचना मिलने के बाद हाजीपुर से पहुंची और लापता युवकों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे दिवंगत बुजुर्ग के दाह संस्कार के बाद लोग गंगा में स्नान कर रहे थे। उसी दौरान पांच युवक गहरे पानी में चले गए। युवकों को नदी में डूबते देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। जिसके बाद दाह संस्कार में गये लोगों ने डूब रहे युवकों में से दो को लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया, परंतु तीन युवक पानी में डूब गए।
पटोरी की एसडीओ निशिकांत ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को जानकारी दी गयी है। टीम कुछ देर में पहुंच डूबे हुए लोगों की खोज में लग जायेगी। उन्होंने बताया कि वे घटनास्थल की पल-पल की खबर ले रही हैं। इधर गंगा घाट पर दाह संस्कार करने आये लोगों व स्थानीय सैंकड़ों लोगों की भीड़ लगी हुई है। सूचना पर पहुंचे युवकों के परिजनों के चीत्कार से गंगा का किनारा गूंज रहा है।