जितवारपुर में भगवान के दर्शन व पूजा करने को उमड़ रहे हैं श्रद्धालु, लगा है भव्य मेला
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के जितवारपुर चांदनी चौक पर जन्माष्टमी उत्सव शुरू होने के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पूजा पंडाल में भगवान श्रीकृष्ण के साथ मां देवकी, पिता वासुदेव एवं अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां लगायी गई है। जहां श्रद्धालु अपने भगवान के बाल-गोपाल के रूप के दर्शन व उनकी पूजा को लेकर उमड़ रहे हैं।
वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर समस्तीपुर कॉलेज मैदान में अन्य वर्षों की भांति मेला लगाया गया है। मेले में बड़े-बड़े झूलों के साथ मौत का कुआं, मीना बाजार एवं खाने-पीने की दुकानें आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बताया गया कि पूर्णिमा तक मेला लगा रहेगा। इसमें बिशनपुर, हकीमाबाद, जितवारपुर चौथ, जितवारपुर निजामत, कोरबद्धा, केवस निजामत, मोरदीवा एवं शहर के लोग मेला देखने के लिए आ रहे हैं।
बता दें कि बुधवार की देर शाम से ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को लेकर श्रद्धालु पूजा पंडालों में जुटने लगे थे। भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव लोगों ने काफी धूमधाम से मनाया। शहर के ताजपुर रोड, जितवारपुर चांदनी चौक, कन्हैया चौक, हसनपुर सूरत, हकीमाबाद, मोरदीवा, केवस निजामत समेत अन्य जगहों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी। जन्मोत्सव के बाद पूजा अर्चना शुरू हो गई।
Reels Video :
View this post on Instagram