समस्तीपुर: आंगन में टहलने के दौरान सर्प दंश से 12 वर्षीय किशोर की मौत
यहां क्लिक कर हमें व्हाट्सएप पर भी Follow करें
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर पंचायत अंतर्गत घोरनगर गांव में सर्प दंश से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक किशोर की पहचान गांव के ही टुनटुन राय के पुत्र भगलु कुमार के रूप में पहचान हुई है। लोगों ने बताया कि गुरुवार शाम किशोर अपने आंगन में टहल रहा था। उसी दौरान सांप ने उसे डंसा।
इसकी जानकारी मिलते ही परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके ठाकुर ने बताया कि किशोर की गंभीर स्थिति देख सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उसने मुक्तापुर के समीप दम तोड़ दिया।